मुंबई:कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 480 अंकों के उछाल के साथ 72,206 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.77 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,939 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, एचसीएल टेक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, पीवर ग्रीड, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व ने गिरावट के साथ कारोबार किया. कारोबार के दौरान टीसीएस के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए, जिसके कंपनी का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ पार गया. इसके साथ ही टीसीएस भारत की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन गई. बता दें कि पहले पायदान पर रिलायंस बनी हुई है, जिसका एमकैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार है.
बैंक और पावर को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए जिनमें ऑटो, तेल और गैस, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा और आईटी प्रत्येक 1-2 फीसदी ऊपर रहे.