दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 28 अंक ऊपर, निफ्टी 22,204 पर - स्टॉक मार्केट

Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 28 अंकों के उछाल के साथ 73,103 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.03 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,204 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 28, 2024, 9:25 AM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 28 अंकों के उछाल के साथ 73,103 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.03 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,204 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरानवोडाफोन आइडिया, टाइटन, पतंजलि फूड्स फोकस में रहेंगे.

सुबह खुलते ही निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट और बीपीसीएल गिर के कारोबार कर रहे.

बुधवार को भारतीय रुपया 82.90 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि मंगलवार को यह 82.90 पर बंद हुआ था.

सुबह का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 305 अंकों के उछाल के साथ 73,095 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.32 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,193 पर क्लोज हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. क्षेत्रीय मोर्चे पर, सूचना प्रौद्योगिकी, रियल्टी, फार्मा, पूंजीगत सामान 0.5 फीसदी ऊपर रहे, जबकि तेल और गैस सूचकांक लगभग 1 फीसदी नीचे रहे.

कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, टीसीएस, पावर ग्रीड, इंडसइंड बैंक टॉप में शामिल रहे. वहीं, हीरो मोटो कॉर्प, बाजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व ने गिरावट के साथ कारोबार किया. सेक्टरों में, ऑटो, कैपिटल गुड्स, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा, रियल्टी 0.5 से 1 फीसदी ऊपर रहे, जबकि तेल और गैस सूचकांक 1 फीसदी नीचे रहे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details