मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 625 अंकों की गिरावट के साथ 79,522.95 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 24,230.95 पर बंद हुआ. करीब 912 शेयरों में तेजी, 1608 शेयरों में गिरावट और 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, नेस्ले और एचयूएल बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और श्रीराम फाइनेंस गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
- भारतीय रुपया बुधवार के 83.71 के बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 83.70 प्रति डॉलर पर खुला.
- वोडाफोन आइडिया, इंडिया सीमेंट्स आज एफएंडओ बैंक सूची में हैं.
- पहली तिमाही के नतीजों के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की जा रही है.