ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 119 अंक ऊपर, निफ्टी 22,149 पर - Stock market Update - STOCK MARKET UPDATE
Stock market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 119 अंकों की उछाल के साथ 72,896.10 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,149.20 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 119 अंकों की उछाल के साथ 72,896.10 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,149.20 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, बीपीसीएल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, सिप्ला, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, डिविस लैब्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
शुरुआती कारोबार में व्यापक बाजारों ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि निफ्टी मेटल और निफ्टी एनर्जी सूचकांक टॉप पर रहे.
सोमवार का बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 111 अंकों की उछाल के साथ 72,776.13 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,104.05 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सिप्ला, एशियन पेंट्स, डिविस लैब्स, अडाणी पोर्ट्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
निफ्टी पीएसयू बैंक 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे रहे, इसके बाद निफ्टी ऑटो और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. निफ्टी मेटल, निफ्टी रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में लगभग 1.5 फीसदी की गिरावट आई. केवल निफ्टी फार्मा में बढ़त, 0.3 फीसदी की बढ़त हासिल हुई.