मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन और साल के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 407 अंकों की गिरावट के साथ 77,840.54पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 23,560.60 पर खुला.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने दिन की बाजार गतिविधि पर टिप्पणी करते हुए कहा कि निफ्टी दैनिक चार्ट पर अपने हालिया समेकन पैटर्न से नीचे गिर गया है. उन्होंने यह भी बताया कि सूचकांक 200-डीएमए से नीचे बना हुआ है, जो निरंतर कमजोर बाजार भावना का संकेत देता है.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 482 अंकों की गिरावट के साथ 78,216.73 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 23,667.80 पर बंद हुआ.