मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजर ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 243 अंकों की उछाल के साथ 80,680.25 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,640.60 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर ओएनजीसी, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी और हिंडाल्को बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचयूएल, इंफोसिस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ और मारुति सुजुकी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
शुक्रवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1310 अंकों की उछाल के साथ 80,416.57 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.66 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,543.35 पर बंद हुआ. बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.77 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 449.06 लाख करोड़ रुपये हो गया. आईटी सूचकांक में बढ़ोतरी के कारण सभी 13 प्रमुख क्षेत्रों में लाभ दर्ज किया गया.