मुंबई:अमेरिकी फेड ब्याज दर निर्णय से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के वजह आज बिकवाली देखने को मिली. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1064 अंकों की गिरावट के साथ 80,684.45 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,322.50 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, क्वेस कॉर्प, मझगांव डॉक शिप, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए, जिसमें ऑटो, बैंक, एनर्जी, मेटल, ऑयल और गैस में 1-1 फीसदी की गिरावट आई.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट आई.
- बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.33 लाख करोड़ रुपये घटकर 257.73 लाख करोड़ रुपये रह गया.