दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेड जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,753 पर - STOCK MARKET TODAY

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन लाल निशान पर खुला.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2024, 9:17 AM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 132 अंकों की गिरावट के साथ 82,000.31 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 24,753.40पर खुला.

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जीएमएम फॉडलर, गोदरेज एग्रोवेट, अरबिंदो फार्मा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, भारत फोर्ज, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स और नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल जैसे स्टॉक भी आज फोकस में रहेंगे.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, टाटा स्टील के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार के दौरान, जबकि टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, एचयूएल के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.

शुक्रवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ने सुबह की गिरावट को रिकवर कर के बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 843 अंकों की उछाल के साथ 82,133.12 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,768.30 पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान निफ्टी पर भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, हिंडाल्को, ट्रेंट के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए. सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, टेलीकॉम में 0.5-2 फीसदी की तेजी आई, जबकि मेटल और मीडिया में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details