मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 16 अंकों की उछाल के साथ 81,526.14 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,637.15 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबिक जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही.
- सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल में खरीदारी देखने को मिली, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई.
- बुधवार को भारतीय रुपया 84.84 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 84.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.