दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका के आरोपों का अडाणी समूह पर नहीं दिख रहा असर, शेयर लगातार बन रहे रॉकेट

अडानी समूह के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई.

Gautam Adani
गौतम अडाणी (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2024, 10:50 AM IST

मुंबई:अडानी समूह ने गौतम अडाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत के आरोपों का खंडन कर दिया है. जिसके बाद आज अडानी समूह के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. अडाणी समूह ने रिश्वत के आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है.

गुरुवार को सुबह के कारोबार के दौरान अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. हालांकि अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर की कीमत में लगभग समान स्तर तक की बढ़ोतरी हुई. अडाणी पावर के शेयर की कीमतों में 9 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडाणी विल्मर लिमिटेड में भी 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. समूह की अन्य कंपनियों में अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और न्यू दिल्ली टेलीविजन में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई.

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने एक्सचेंज में कहा था कि गौतम अडाणी, सागर अडाणी और विनीत जैन पर यूएस डीओजे (संयुक्त राज्य अमेरिका के न्याय विभाग) के अभियोग या यूएस एसईसी (अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग) की सिविल शिकायत में निर्धारित मामलों में एफसीपीए (संयुक्त राज्य अमेरिका विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम) के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है. स्पष्टीकरण के बाद बुधवार को अडानी समूह के शेयरों में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी, तथा गुरुवार को भी इसमें बढ़ोतरी जारी रही.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details