मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1292 अंकों की उछाल के साथ 81,332.72 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.82 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,849.90 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, डिविस लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारती एयरटेल और सिप्ला के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे जबकि ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बता दें कि आज के कारोबार के बाद सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. इनमें आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, पूंजीगत सामान, दूरसंचार, मीडिया 1 से 3 फीसदी बढ़े.
- बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 1 फीसदी की बढ़त हुई.
- भारतीय रुपया गुरुवार के 83.70 के बंद स्तर के मुकाबले शुक्रवार को 83.72 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.