मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 476 अंकों की उछाल के साथ 74,329.45पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.71 फीसदी की उछाल के साथ 22,560.90 पर बंद हुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की तेजी आई. आज के कारोबार के दौरान बैंक स्टॉक सुर्खियों में रहे. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आईओबी, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया टॉप गेनर्स में शामिल रहे. लगभग 1814 शेयर बढ़े, 1422 शेयर गिरे और 96 शेयर अपरिवर्तित रहे.
आज के कारोबार के दौरान ऐक्सिस बैंक, एसबीआई, डॉ. रेड्डीज, नेस्ले इंडिया टॉप गेनर में शामिल रहे. वहीं, Kotakbank, एलटीआईमाइंडट्री, एचयूएल, टाइटन कंपनी ने गिरावट के साथ कारोबार किया. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी गई, कंपनी के शेयर 10.73 फीसदी गिरावट के साथ 1,645.00 रुपये पर बंद हुए.