नई दिल्ली:पहली बार रेल मंत्रालय ने चेन्नई स्थित अपनी प्रोडक्ट यूनिट इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली दो ट्रेनें बनाने को कहा है. रेलवे बोर्ड ने ICF से 2024-25 के अपने प्रोडक्ट कार्यक्रम के तहत इन दो ट्रेनों को विकसित करने को कहा है. ये ट्रेनें स्टील बॉडी से बनेंगी और इनकी रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा और चलने की रफ्तार 220 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसे स्टैंडर्ड गेज पर बनाया जाएगा.
अधिकारियों के अनुसार, भविष्य में वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की ट्रांसपोर्टर की योजना के तहत ये ट्रेनें वंदे भारत प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी. रेलवे के अनुसार, ये आठ कोच वाली ट्रेनें होंगी.