नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को 2000 रुपये के करंसी नोटों को लेकर ताजा जानकारी साझा की है. RBI के मुताबिक, 2000 रुपये के नोटों में से 98.01% नोट वापस आ गए हैं.
केंद्रीय बैंक ने बताया कि 19 मई, 2023 को बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो 29 नवंबर, 2024 को दर्ज आंकड़ों के अनुसार घटकर सिर्फ 6,839 करोड़ रुपये रह गया है. RBI ने कहा कि बाजार में मौजूद ये नोट अभी भी वैध हैं. इन नोटों को आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा किया जा सकता है.
गौरतलब है कि सभी बैंक शाखाओं में 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक थी. अब देश भर में विभिन्न शहरों में मौजूद आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में इन नोटों को जमा किया जा सकता है. RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों ने अक्टूबर 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार किए जा रहे हैं.