आंध्र प्रदेश:बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आप या आपके परिवार के सदस्यों ने कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए होंगे, लेकिन अब इन मुश्किलों को कम करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार एक बेहतर योजना शुरू करने जा रही है. जिसके बाद आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे-बैठे अपने मोबाइल पर अपना जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे.
व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विसेज आंध्र प्रदेश सरकार जल्द ही अपनी व्हाट्सएप गवर्नेंस सर्विसेज के तहत व्हाट्सएप के जरिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगी. इस सेवा के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट इस महीने के अंत में तेनाली में चलाया जाएगा, ताकि इस प्रक्रिया का पता लगाया जा सके.
व्हाट्सएप के जरिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के उद्देश्यों के अनुरूप राज्य सरकार जल्द ही लोगों को व्हाट्सएप गवर्नेंस सेवाएं देगी. इसके तहत लोग जल्द ही व्हाट्सएप के जरिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे. मुख्यमंत्री का लक्ष्य व्हाट्सएप गवर्नेंस शुरू करके सरकारी सेवाओं को और अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाना है. पंचायती राज, स्वास्थ्य और नगर प्रशासन विभागों को इस पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए आरटीजीएस अधिकारियों को पूरा सहयोग देने का भी निर्देश दिया है.
आमतौर पर जब किसी को अपने बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र या परिवार में किसी की मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होता है तो उन्हें अपने ही जिले के नगर निगम में आवेदन करना पड़ता है. जांच के बाद वहीं से प्रमाण पत्र भी जारी होता है. इतना ही नहीं आवेदकों को नगर निगम के कई चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. कई बार लोगों से रिश्वत भी मांगी जाती है. ऐसे में राज्य सरकार लोगों की सुविधा के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है.