दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जनवरी में 46.7 लाख निवेशकों ने म्यूचुअल फंड अकाउंट खोले गए - mutual fund industry

वित्तीय साधन के बारे में बढ़ती जागरूकता और डिजिटलीकरण के माध्यम से लेनदेन में आसानी के कारण जनवरी में 46.7 लाख निवेशकों के खाते जुड़ने के साथ म्यूचुअल फंड उद्योग में फोलियो में वृद्धि देखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

mutual fund accounts
जनवरी में 46.7 लाख निवेशकों ने म्यूचुअल फंड अकाउंट खोलें

By PTI

Published : Feb 20, 2024, 7:40 PM IST

नई दिल्ली : म्यूचुअल फंड उद्योग का आकार जनवरी माह के दौरान 46.7 लाख निवेशकों के खाते जुड़ने से बढ़ गया. इसके पीछे म्यूचुअल फंड के बारे में बढ़ती जागरूकता और डिजिटलीकरण के माध्यम से लेनदेन सुगम होने की अहम भूमिका रही है. जनवरी में खुल म्यूचुअल फंड के नए खातों की संख्या वर्ष 2023 के औसत मासिक आंकड़ों की तुलना में दोगुना से भी अधिक है. बीते साल प्रति माह औसतन 22.3 लाख खाते खुले थे.

म्यूचुअल फंड उद्योग के निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, खातों की संख्या बढ़ने से उद्योग के म्यूचुअल फंड खातों की कुल संख्या 16.96 करोड़ हो गई है. यह एक साल पहले पंजीकृत 14.28 करोड़ खातों की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है. दिसंबर, 2023 में दर्ज कुल 16.49 करोड़ खातों की तुलना में जनवरी, 2024 में लगभग तीन प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. म्यूचुअल फंड फोलियो व्यक्तिगत निवेशक खातों के लिए निर्दिष्ट संख्याएं हैं। एक निवेशक के पास कई फोलियो भी हो सकते हैं.

व्हाइटओक म्यूचुअल फंड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी प्रतीक पंत ने कहा कि उच्चस्तर की डिजिटल साक्षरता, खर्च-योग्य आय में बढ़ोतरी और वित्तीय साक्षरता जैसे कारकों ने भारतीयों को सावधि जमा और डाकघर बचत योजनाओं जैसे पारंपरिक वित्तीय साधनों से अलग हटकर देखने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि नए निवेशकों में नई पीढ़ी के युवाओं की तादाद काफी ज्यादा है. धिकांश नए निवेशक म्यूचुअल फंड क्षेत्र में प्रवेश के लिए डिजिटल चैनलों का रास्ता अपना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-
निवेशकों को रास आ रहा म्यूचुअल फंड, अक्टूबर में निवेश 42 फीसदी बढ़कर ₹19,957 करोड़ हुआ

Mutual Funds: बाजार में तेजी का असर, म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये अगस्त में ₹15,813 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details