नई दिल्ली:पोस्ट ऑफिस की ओर से कई सरकारी योजनाएं पेश की जाती है. ये योजनाएं एक समय के बाद लोगों को अच्छा रिटर्न भी देती है. पोस्ट ऑफिस की योजनाएं शेयर बाजार या किसी अन्य जगहों की तुलना में रिस्क से बचाती है. अगर आप बिना किसी रिस्क के निवेश करने का मन बना रहे है तो आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बताने जा रहे हैं जो निवेश किए गए पैसे डबल कर देगी.
किसान विकास पत्र (केवीपी) प्रमाणपत्र आय बचत योजना हैं जो अलग-अलग शर्तों के तहत जमाकर्ताओं को गारंटी रिटर्न देता है. इंडिया पोस्ट पोर्टल, indiapost.gov.in के अनुसार, 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए, ये प्रमाणपत्र निवेश योजनाएं 7.5-7.7 फीसदी की ब्याज दर दे रही है.
किसान विकास पत्र (KVP)
पोस्ट ऑफिस की इस किसान विकास पत्र स्कीम से आपके पैसे कुछ महीनों में ही डबल हो जाएंगे. इस योजना में आप कम से कम 1000 रुपये 100 के गुणांक में निवेश कर सकते हैं. इस योजना की सबसे खास बात यह कि इसके लिए कोई लिमिट की कोई सीमा नहीं हैं. आप जितना चाहे उतना पैसा लगा सकते हैं.
किसान विकास पत्र या KVP एक छोटी बचत योजना है जिसका उद्देश्य आपकी निवेश राशि को दोगुना करना है. न्यूनतम निवेश 1000/- रुपये है और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है. KVP खाता कोई भी अकेला एडल्ट या अधिकतम 3 एडल्ट के साथ संयुक्त खाता खोल सकता है. कोई अभिभावक भी नाबालिग की ओर से खाता खोल सकता है या 10 साल से अधिक उम्र का कोई नाबालिग अपने नाम से खाता खोल सकता है.