नई दिल्ली:देश के लीडिंग कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 115449.44 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ. कमोडिटी वायदाओं में 15107.62 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 100333.81 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ. बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स दिसंबर वायदा 18702 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1015.05 करोड़ रुपये का हुआ.
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 11219.36 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई. एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 75376 रुपये पर खूलकर, 75506 रुपये के दिन के उच्च और 74852 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 75311 रुपये के पिछले बंद के सामने 161 रुपये या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 75472 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था.
इनके अलावा गोल्ड-गिनी नवंबर वायदा 98 रुपये या 0.16 फीसदी गिरकर 60995 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया. जबकि गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 23 रुपये या 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 7627 रुपये प्रति 1 ग्राम बोला गया. सोना-मिनी दिसंबर वायदा 75556 रुपये पर खूलकर, 75557 रुपये के दिन के उच्च और 74857 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 87 रुपये या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 75464 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था.