दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर! कंपनी ने एक झटके में हटा दिए 3 सबसे सस्ते प्लान - JIO RECHARGE PLANS UPDATE

जियो कंपनी ने अपने तीन सबसे सस्ते प्लान्स बंद कर दिए हैं. आइए जानते हैं कि जियो ने कौन-कौन से प्लान हटाए हैं.

JIO RECHARGE PLANS UPDATE
जियो कंपनी ने अपने तीन सबसे सस्ते प्लान्स बंद कर दिए हैं (X- @reliancejio)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2025, 1:49 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 3:30 PM IST

हैदराबाद:एयरटेल के बाद, अब जियो ने भी अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है, और तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को अपनी लिस्ट से हटा दिया है. ये प्लान, जो वैल्यू कैटेगरी में थे, सस्ते दामों में लाखों यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS दे रहे थे. लेकिन अब ये प्लान बंद कर दिए गए हैं, जिससे कई यूजर्स नाखुश हैं. हालांकि, कंपनी ने दो नए प्लान भी पेश किए हैं, जिनमें खास फायदे हैं, लेकिन उनमें इंटरनेट डेटा नहीं है. चलिए, इन सभी प्लान के बारे में जानते हैं.

जियो ने ये 3 सस्ते प्लान बंद किए

  • इस लिस्ट में पहला प्लान 189 रुपये का था, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें 2GB डेटा पूरे महीने के लिए, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते थे.
  • दूसरा प्लान 479 रुपये का था, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें 2GB डेटा पूरे महीने के लिए, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते थे.
  • तीसरा प्लान यह भी 479 रुपये का था, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें 6GB डेटा पूरे 84 दिन के लिए, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS मिलते थे.
  • इस लिस्ट का आखिरी प्लान 1899 रुपये का था, जो 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें 24GB डेटा पूरे 336 दिन के लिए, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते थे.

TRAI के नए नियम के बाद पेश किए गए प्लान्स
जियो ने इन तीनों प्लान को बंद कर दिया है और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के नए नियम का पालन करते हुए, नए रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं। TRAI के नए नियम के अनुसार, कंपनियों को डेटा के बिना प्लान पेश करना आवश्यक है. इसलिए, जियो के नए प्लान में आपको डेटा की जगह केवल कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी. चलिए, अब नए प्लान्स के बारे में जानते हैं.

जियो के नए रिचार्ज प्लान
जियो ने वैल्यू कैटेगरी में अब दो नए प्लान पेश किए हैं.

  • पहला प्लान 458 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें डेटा उपलब्ध नहीं है, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, और 1000 SMS पूरे 84 दिन के लिए मिलते हैं.
  • दूसरा प्लान 1958 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 365 दिन है. इसमें डेटा उपलब्ध नहीं है, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, और 3600 SMS पूरे साल के लिए मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-रिलायंस Jio ने इन ग्राहकों को दिया झटका, 100 रु. महंगा हो गया 199 वाला प्लान

Last Updated : Jan 30, 2025, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details