हैदराबाद:एयरटेल के बाद, अब जियो ने भी अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है, और तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को अपनी लिस्ट से हटा दिया है. ये प्लान, जो वैल्यू कैटेगरी में थे, सस्ते दामों में लाखों यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS दे रहे थे. लेकिन अब ये प्लान बंद कर दिए गए हैं, जिससे कई यूजर्स नाखुश हैं. हालांकि, कंपनी ने दो नए प्लान भी पेश किए हैं, जिनमें खास फायदे हैं, लेकिन उनमें इंटरनेट डेटा नहीं है. चलिए, इन सभी प्लान के बारे में जानते हैं.
जियो ने ये 3 सस्ते प्लान बंद किए
- इस लिस्ट में पहला प्लान 189 रुपये का था, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें 2GB डेटा पूरे महीने के लिए, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते थे.
- दूसरा प्लान 479 रुपये का था, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें 2GB डेटा पूरे महीने के लिए, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते थे.
- तीसरा प्लान यह भी 479 रुपये का था, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें 6GB डेटा पूरे 84 दिन के लिए, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS मिलते थे.
- इस लिस्ट का आखिरी प्लान 1899 रुपये का था, जो 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें 24GB डेटा पूरे 336 दिन के लिए, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते थे.