नई दिल्ली:भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म इंफोसिस के शेयरों में आज करीब 5 फीसदी की उछाल आया. यह 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 1,843 रुपये पर पहुंच गया. यह कंपनी द्वारा अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के उम्मीद से बेहतर स्कोरकार्ड की रिपोर्ट करने के एक दिन बाद हुआ है. बता दें कि इंफोसिस के शेयर की कीमत 1,759.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,842.05 रुपये पर खुली और 4.8 फीसदी की तेजी के साथ 1,843 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.
इस साल शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है. इसने इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है. 18 जुलाई तक, इस साल इंफोसिस के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी आई थी, जबकि सेंसेक्स में करीब 13 फीसदी की तेजी आई थी.
इन्फोसिस के Q1 परिणाम
इन्फोसिस ने Q1FY25 के लिए कंसोलिडेट प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 7.1 फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये थी, जो कि 6,368 करोड़ रुपये हो गई.