नई दिल्ली:इस साल की पहली तिमाही के दौरान अकेले डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी से भारतीयों को 120.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. गृह मंत्रालय (एमएचए) के आंकड़ों का हवाला देते हुए इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्टमें बताया गया है. इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 27 अक्टूबर, 2024 को मन की बात के 115वें एपिसोड में भी उठाया था.
इन देशों ने भारतीय को सबसे अधिक लूटा
रिपोर्ट के अनुसार, इस पीरियड में डिजिटल गिरफ्तारियां, ट्रेडिंग घोटाले, निवेश घोटाले और रोमांस/डेटिंग घोटाले सहित ऐसे डिजिटल धोखाधड़ी के 46 फीसदी मामलों में म्यांमार, लाओस और कंबोडिया स्थित घोटालेबाज शामिल थे. इसमें पीड़ितों को कुल 1,776 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
इतने का हुआ नुकसान
भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों ने ट्रेडिंग घोटालों में 1,420.48 करोड़ रुपये, निवेश घोटालों में 222.58 करोड़ रुपये और रोमांस/डेटिंग घोटालों में 13.23 करोड़ रुपये गंवाए है.
इतने शिकायत हुए
1 जनवरी से 30 अप्रैल, 2024 के बीच 7.4 लाख शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 2023 में 15.56 लाख शिकायतें, 2022 में 9.66 लाख शिकायतें और 2021 में 4.52 लाख शिकायतें प्राप्त हुईं.