नई दिल्ली:भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते सप्ताह में बढ़ोतरी हुई है. पहली बार अपना भंडार 700 अरब डॉलर के पार ता गया है. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 7वें सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान के मुद्रा भंडार में भी खूब बढ़ोतरी हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 में पहली बार 700 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गया.
वर्तमान में 704.885 बिलियन डॉलर का भंडार पिछले सप्ताह से 12.588 बिलियन डॉलर बढ़ा है. मार्च 2024 के अंत से 58.466 बिलियन डॉलर बढ़ा है, और पिछले वर्ष की इसी अवधि से 117.977 बिलियन डॉलर बढ़ा है.
पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 700 बिलियन डॉलर
इसके साथ ही भारत, विदेशी मुद्रा भंडार में 700 बिलियन डॉलर को पार करने वाला पूरी दुनिया का चौथा देश बन गया है. चीन, जापान और स्विटजरलैंड वर्तमान में भारत से आगे हैं.