नई दिल्ली:इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है. इस बीच कुछ लोगों के पास रिटर्न पहुंच चुका है तो कुछ लोगों का रिफंड आना बाकी है. अगर आप भी रिफंड के वेट कर रहे है तो हड़बड़ी या लापरवाही दिखाने की जरुरत नहीं है. वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
साइबर दोस्त ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आयकर रिफंड घोटाले से सावधान रहें! धोखेबाज इस तरह के संदेश भेजकर दावा करते हैं कि आपको रिफंड मिल गया है. अपनी वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के लिए हमेशा आधिकारिक चैनलों के माध्यम से पुष्टि करें. सतर्क रहें!
इस साल सरकार को आईटी रिटर्न में असेसमेंट ईयर 24-25 के लिए जबरदस्त रिस्पांस मिला है. बता दें कि इस बार सरकार को 7 करोड़ से अधिक रिटर्न फाइल मिले है. फाइल करने के बाद अब कुछ लोग रिफंड का इंतजार कर रहे है. अब इसी चीज का फायदा साइबर फ्रॉडस्टर उठाते नजर आ रहे है. भारत सरकार से जुड़े साइबर दोस्त ने लोगों को इसको लेकर आगाह किया है.
आपको बता दें कि स्कैमर इनकम टैक्स रिफंड के नाम से यूजर्स को मैसेज भेज रहे है. इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपका रिफंड आ गया है. जल्द ही आपके अकाउंट में आपके पैसे को भेज दिया जाएगा. इसके लिए आपको स्कैमर अकाउंट वैरिफाई करने को बोलेंगे. और मैसेज के साथ लिंग भेज रहे है, जिस पर क्लिक करने को बोला जा रहा है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करदाताओं को तत्काल टैक्स रिफंड की मांग करने वाली धोखाधड़ी वाली कॉल के बारे में कड़ी चेतावनी जारी की है.