नई दिल्ली:देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने 17,000 नए कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है. बैंक ने कहा कि इन कस्टमर्स के लिए नए क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे है. बैंक ने कहा कि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए हजारों नए कस्टमर्स का क्रेडिट ब्लॉक किया गया है. ब्लॉक किए गए कार्ड की संख्या बैंक के क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो का लगभग 0.1 फीसदी है.
कम से कम 17,000 नए ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड डेटा के लीक होने और अनऑथराइज्ड व्यक्तियों द्वारा एक्सेस किए जाने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने त्वरित कार्रवाई की है. इस उल्लंघन के जवाब में, बैंक ने इन समझौता किए गए कार्डों को तत्काल ब्लॉक करने की घोषणा की है और प्रभावित ग्राहकों को नए कार्ड जारी कर रहा है.
यह खुलासा तब सामने हुआ जब आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर बैंक के आईमोबाइल पे ऐप की सुरक्षा के बारे में अपनी आशंकाएं व्यक्त कीं. यूजर ने बताया कि कार्ड नंबर और कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (सीवीवी) सहित क्रेडिट कार्ड जानकारी ऐप के भीतर दिखाई दे रही थी.