नई दिल्ली:देश में बैंकों के पास करोड़ों रुपये बिना दावे के पड़े हैं, जिनका कोई दावेदार नहीं है. हर साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा करता है. RBI के मुताबिक, मार्च 2023 के अंत में यह रकम बढ़कर 42,272 करोड़ रुपये हो गई थी. वहीं, अब बिना दावे वाली रकम 26 फीसदी बढ़कर 78,213 करोड़ रुपये हो गई है. ये रकम FD और बैंक खातों से जुड़ी हुई हैं.
अगर आपके किसी रिश्तेदार या घर की रकम बैंक में बिना दावे के पड़ी है तो आप RBI के UDGAM पोर्टल के जरिए इसकी जानकारी ले सकते हैं. इस पोर्टल पर जाकर जमा अनक्लेम्ड पैसे को आसानी से चेक किया जा सकता है. UDGAM पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद आप लॉगइन करके अनक्लेम्ड रकम को चेक कर सकते हैं. क्लेम करने के लिए आप संबंधित बैंक से संपर्क कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अगर आपके किसी परिजन के पास बिना दावे वाली रकम है तो आप उसे कैसे चेक कर सकते हैं?
अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या होता है?
अलग-अलग बैंक वार्षिक आधार पर बिना दावे वाली जमाराशियों के लिए खातों की समीक्षा करते हैं. यह भी पता लगाते हैं कि वे कौन से बैंक खाते हैं, जिनमें किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं हुआ है. जब कोई जमाकर्ता पिछले 10 वर्षों के दौरान किसी खाते में न तो कोई पैसे जमा करता है और न ही उसमें से कोई राशि निकालता है, तो इस अवधि के दौरान खाते में पड़ी राशि को बिना दावे वाली जमाराशि माना जाता है. बैंक इस राशि के लिए दावेदार खोजने का भी प्रयास करते हैं.