नई दिल्ली:सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और इसकी कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्याज पर निर्यात प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है. इससे पहले इस साल 31 मार्च तक इस पर रोक लगाई गई थी. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 22 मार्च को एक अधिसूचना में कहा कि 31 मार्च 2024 तक वैध प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. दरअसल, डीजीएफटी मंत्रालय की एक शाखा है जो निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों से निपटती है.
8 दिसंबर 2023 को सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था. 2023 के रबी सीजन में प्याज का उत्पादन 22.7 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया था. बता दें, अंतर-मंत्रालयी समूह से मंजूरी के बाद मित्र देशों को प्याज के निर्यात की अनुमति केस-टू-केस आधार पर दी जाती है. सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है.