दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोने के दाम में 807 रुपये का ऊछाल, चांदी ने भी लगाई छलांग - GOLD SILVER RATE TODAY

सोना-चांदी के वायदाओं में 10203 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

Gold Silver Rate Today
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2024, 9:43 AM IST

मुंबई:देश के लीडिंग कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 56436.86 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ. कमोडिटी वायदाओं में 14753.3 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 41681.88 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ. बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स दिसंबर वायदा 18781 पॉइंट के स्तर पर कारोबार किया. कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1059.86 करोड़ रुपये का हुआ.

  • कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 10203.66 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई.
  • एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 75659 रुपये पर खूलकर, 76078 रुपये के दिन के उच्च और 75645 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 75211 रुपये के पिछले बंद के सामने 807 रुपये या 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 76018 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था.
  • इनके अलावा गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा 344 रुपये या 0.56 फीसदी की तेजी के संग 61681 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया.
  • जबकि गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 73 रुपये या 0.96 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 7664 रुपये प्रति 1 ग्राम पर आ गया.
  • सोना-मिनी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 75578 रुपये पर खूलकर, 76049 रुपये के दिन के उच्च और 75578 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 707 रुपये या 0.94 फीसदी की मजबूती के साथ 76000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से कारोबार किया.

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा 88450 रुपये पर खूलकर, 89169 रुपये के दिन के उच्च और 88290 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 88250 रुपये के पिछले बंद के सामने 372 रुपये या 0.42 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 88622 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

  • इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 72 रुपये या 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 88410 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार किया.
  • जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 272 रुपये या 0.31 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 88464 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 5596.19 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 4607.47 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई.

ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 14655 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 34085 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 8114 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 100653 लोट के स्तर पर था. जबकि चांदी के वायदाओं में 32075 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 40788 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 147672 लोट के स्तर पर था. क्रूड ऑयल के वायदाओं में 11811 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 20950 लोट के स्तर पर था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details