नई दिल्ली:टेक दिग्गज गूगल ने अपने सालाना इवेंट 'गूगल फॉर इंडिया' में भारत के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. अगर आपके घर में सोना है तो आप गूगल पे पर 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं. इसके साथ ही पर्सनल लोन की सीमा भी बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है. वहीं, गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जेमिनी को भारत के हिसाब से अपडेट किया है. जेमिनी अब हिंदी समेत आठ भारतीय भाषाओं में काम करेगी.
लोन की सीमा बढ़ी
गूगल पे अब मुथूट फाइनेंस के साथ मिलकर गोल्ड-बैक्ड सिक्योर्ड लोन भी उपलब्ध कराएगा. हालांकि, गूगल ने अभी तक इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि लोन की प्रक्रिया क्या होगी और यह कैसे मिलेगा. वहीं, गूगल पे के जरिए मिलने वाले पर्सनल लोन की सीमा भी बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है.