नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा यानी EDLI स्कीम की अवधि को तीन साल के लिए बढ़ा दिया है. इस फैसले से करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. ईडीएलआई स्कीम के तहत ईपीएफओ सदस्य को 7 लाख रुपये तक का जीवन बीमा फ्री में मिलेगा.
इससे पहले 28 अप्रैल 2021 को ईडीएलआई योजना के तहत ईपीएफओ सब्सक्राइबर के उत्तराधिकारियों को मिलने वाले इंश्योरेंस बेनेफिट्स को तीन सालों के लिए बढ़ाया गया था. साथ ही ईपीएफओ ने 7 लाख रुपये तक के बीमा का लाभ लेने के लिए नियमों में ढील देने की घोषणा भी की है.
कब शुरू हुई थी EDLI स्कीम?
EDLI स्कीम की शुरुआत साल 1976 में हुई थी. इसका उद्देश्य ईपीएफओ के सदस्यों को बीमा लाभ देना है. ऐसे में अगर ईपीएफओ सदस्य की मौत हो जाती है उसके तो परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े. यह बीमा राशि ईपीएफ अकाउंट होल्डर्स के नॉमिनी को मिलती है. वहीं, अगर किसी कर्मचारी ने किसी को नॉमिनी नहीं बनाया है तो यह बीमा राशि उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को दी जाती है.