दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

PPF में निवेश कर लाखों रुपये जुटाने का है टारगेट तो हर महीने कितनी करनी होगी बचत, जानें - Public Provident Fund - PUBLIC PROVIDENT FUND

PPF Scheme- हर कोई कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहता है. ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं उपलब्ध कराई हैं. उसी लिस्ट में एक सुपर स्कीम भी है. अब देखते हैं उस स्कीम के बारे में जिसमें कम निवेश करें और ज्यादा पैसे पाएं. पढ़ें पूरी खबर...

Public Provident Fund Scheme
सार्वजनिक भविष्य निधि योजना (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2024, 2:18 PM IST

नई दिल्ली:अगर आप कमाए हुए पैसे में से थोड़ा-थोड़ा बचाकर रखते हैं...तो भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में आपको कोई कमी नहीं आएगी. यही वजह है कि कई लोग बचत में दिलचस्पी दिखाते हैं. शेयर, म्यूचुअल फंड आदि से मुनाफा तो होगा ही. लेकिन जोखिम भी ज्यादा है. अगर आप बिना जोखिम के सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं.. तो सरकारी योजनाएं सबसे अच्छी हैं. यही वजह है कि कई लोग इन्हें चुनते हैं. पब्लिक प्रोविडेंट फंड ऐसी ही एक गारंटीड स्कीम है. इसमें आप कम निवेश में ज्यादा मुनाफा पा सकते हैं. अगर आप इसमें हर महीने 1500 रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के अंत में आपके पास 5 लाख रुपये होंगे. आ ज हम इस खबर के माध्यम से जानेंगे कि कैसे 1500 रुपये के निवेश से लाखों रुपये जमा कर सकते हैं?

बेहतरीन स्कीम
विशेषज्ञों का कहना है कि पीपीएफ स्कीम में निवेश करना एक स्मार्ट लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी है. क्योंकि इसमें हम जो डिपॉजिट करते हैं, उस पर आकर्षक ब्याज मिलता है. हालांकि, इस स्कीम में केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा भी होगी. इस निवेश से हमें जो आय मिलती है, उस पर टैक्स नहीं लगता. आय पर कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ भी मिलता है. पीपीएफ में हमारा निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर मुक्त है.

आप कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं
पीपीएफ खाते में आप 500 रुपये प्रति वर्ष से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. मैच्योरिटी तिथि से एक वर्ष पहले आवेदन करके निवेश अवधि को हर बार पांच वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. 15 वर्षों में किसी भी एक वर्ष न्यूनतम 500 रुपये निवेश नहीं करने पर खाता फ्रीज हो जाता है. पोस्ट ऑफिस के अलावा आप बैंक में भी पीपीएफ खाता खोल सकते हैं.

1500 रुपए महीने के निवेश से मोटी कमाई
अगर आप इस स्कीम में 5 लाख रुपए पाना चाहते हैं तो हर महीने 1500 रुपए निवेश करना होगा. यानी हर साल 18 हजार रुपए जमा होंगे. अगर आप 15 साल तक इसी तरह निवेश करते हैं तो कुल 2,70,000 रुपए जमा होंगे. मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी के हिसाब से आपको 2,18,185 रुपए की आय पर ब्याज मिलेगा. अगर जमा की गई राशि में ब्याज भी जोड़ दिया जाए तो 4,88,185 रुपए आपके होंगे. यानी करीब 5 लाख रुपए आपके पास आएंगे. ज्यादा आय के लिए इस स्कीम को कुछ और साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

अगर यही 5 हजार है
अगर आप हर महीने पीपीएफ अकाउंट में 5 हजार रुपए निवेश करते हैं तो आपको हर साल 60 हजार रुपए मिलेंगे. इस हिसाब से 15 साल में करीब 9 लाख रुपए जमा होंगे. ब्याज और कंपाउंड इंटेरेस्ट के तौर पर 7,27,284 रुपए की आय होगी. अगर इन सबको जोड़ दिया जाए तो मैच्योरिटी के समय यह रकम करीब 16.27 लाख रुपये होगी. अगर आप अपने निवेश की अवधि को दस साल (कुल 25 साल) बढ़ाते हैं तो आपकी PPF वैल्यू करीब 42 लाख रुपये हो जाएगी. इस 25 साल की अवधि में आपको मिलने वाली ब्याज आय 26 लाख रुपये से ज्यादा होगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details