नई दिल्ली:अगर आप कमाए हुए पैसे में से थोड़ा-थोड़ा बचाकर रखते हैं...तो भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में आपको कोई कमी नहीं आएगी. यही वजह है कि कई लोग बचत में दिलचस्पी दिखाते हैं. शेयर, म्यूचुअल फंड आदि से मुनाफा तो होगा ही. लेकिन जोखिम भी ज्यादा है. अगर आप बिना जोखिम के सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं.. तो सरकारी योजनाएं सबसे अच्छी हैं. यही वजह है कि कई लोग इन्हें चुनते हैं. पब्लिक प्रोविडेंट फंड ऐसी ही एक गारंटीड स्कीम है. इसमें आप कम निवेश में ज्यादा मुनाफा पा सकते हैं. अगर आप इसमें हर महीने 1500 रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के अंत में आपके पास 5 लाख रुपये होंगे. आ ज हम इस खबर के माध्यम से जानेंगे कि कैसे 1500 रुपये के निवेश से लाखों रुपये जमा कर सकते हैं?
बेहतरीन स्कीम
विशेषज्ञों का कहना है कि पीपीएफ स्कीम में निवेश करना एक स्मार्ट लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी है. क्योंकि इसमें हम जो डिपॉजिट करते हैं, उस पर आकर्षक ब्याज मिलता है. हालांकि, इस स्कीम में केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा भी होगी. इस निवेश से हमें जो आय मिलती है, उस पर टैक्स नहीं लगता. आय पर कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ भी मिलता है. पीपीएफ में हमारा निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर मुक्त है.
आप कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं
पीपीएफ खाते में आप 500 रुपये प्रति वर्ष से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. मैच्योरिटी तिथि से एक वर्ष पहले आवेदन करके निवेश अवधि को हर बार पांच वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. 15 वर्षों में किसी भी एक वर्ष न्यूनतम 500 रुपये निवेश नहीं करने पर खाता फ्रीज हो जाता है. पोस्ट ऑफिस के अलावा आप बैंक में भी पीपीएफ खाता खोल सकते हैं.