दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इस साल 14 अन्य हवाई अड्डों पर शुरू होगी डिजि यात्रा सुविधा - 14 अन्य हवाई अड्डों पर डिजि यात्रा

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अब इस पहल को चेन्नई, भुवनेश्वर और कोयम्बटूर समेत 14 हवाई अड्डों पर पेश करने की योजना है.

Digi Yatra at 14 more airports
14 अन्य हवाई अड्डों पर शुरू होगी डिजि यात्रा सुविधा

By PTI

Published : Jan 30, 2024, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: सरकार आने वाले महीनों में 14 और हवाई अड्डों पर डिजि यात्रा सुविधा शुरू करेगी. साथ ही विदेशी नागरिकों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है. अधिकारियों ने यह बात कही. वर्तमान में, डिजि यात्रा घरेलू यात्रियों के लिए 13 हवाई अड्डों पर उपलब्ध है. नागर विमानन मंत्रालय डिजि यात्रा मंच के जरिये यात्रियों के लिये डिजिटल सुविधा शुरू की है. इसके तहत चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी (एफआरटी) के आधार पर हवाई अड्डों के विभिन्न जांच बिंदुओं पर यात्रियों की संपर्क रहित, निर्बाध आवाजाही प्रदान की जाती है.

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अब इस पहल को चेन्नई, भुवनेश्वर और कोयम्बटूर समेत 14 हवाई अड्डों पर पेश करने की योजना है. अन्य हवाई अड्डे डाबोलिम, मोपा गोवा, इंदौर, बागडोगरा, चंडीगढ़, रांची, नागपुर, पटना, रायपुर, श्रीनगर और विशाखापत्तनम हैं. इसके अलावा डिजि यात्रा सुविधा 2025 में 11 और हवाई अड्डों पर शुरू की जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, सरकार का इरादा ई-पासपोर्ट आधारित नामांकन शुरू करने का है, जिससे विदेशी नागरिकों को डिजि यात्रा सुविधा का लाभ उठाने की भी अनुमति मिलेगी.

अधिकारियों ने उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि दिसंबर, 2022 से नवंबर, 2023 की अवधि के दौरान डिजि यात्रा ऐप उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. एक विश्लेषण के अनुसार, ऐप ने प्रवेश द्वार और बोर्डिंग गेट पर यात्रियों के लिए प्रसंस्करण समय को कम करने में भी मदद की है. डिजि यात्रा दिसंबर, 2022 में शुरू की गई थी.

पढ़ें:केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा- डिजी यात्रा एक स्वैच्छिक प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details