नई दिल्ली:सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने अश्लील और अश्लील सामग्री के प्रसार का हवाला देते हुए 18 ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफार्मों को ब्लॉक कर दिया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्रिएटिव एक्सप्रेशन की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देने से बचने के लिए इन पर कार्यवार् की गई है. अनुराग ठाकुर ने इन प्लेटफार्मों की जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद आज इस कदम को उठाया गया है.
मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश भर में 19 वेबसाइट, 10 ऐप (गूगल प्ले स्टोर पर सात, ऐप्पल ऐप स्टोर पर तीन) और ओटीटी प्लेटफॉर्म के 57 सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया गया है.
कौन से प्लेटफॉर्म ब्लॉक किए गए हैं?
इन प्लेटफार्मों की लिस्ट में ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा और अन्य शामिल हैं, जो न्यूडिटी, सेक्स एक्ट और महिलाओं के अपमानजनक इलस्ट्रेशन को दिखाने वाली कंटेंट की मेजबानी करते पाए गए है.