करनाल: हरियाणा के युवाओं में विदेश जाने क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि वो किसी भी कीमत पर बाहर जाना चाहते हैं, ताकि वो डॉलर में कमाई कर जल्द अमीर बन सकें, लेकिन शायद उनको इस बात का अहसास नहीं होता कि जितना आसान सोचना है. उससे कहीं ज्यादा मुश्किल उसे करना है. युवाओं के विदेश जाने की इसी चाहत का फायदा फर्जी एजेंट उठाते हैं. जो उनको डंकी रास्ते के जरिए एक देश से दूसरे देश ले जाते हैं. फिर उनके साथ मारपीट करते हैं, प्रताड़ित करते हैं और उनके घर से पैसों की डिमांड करते हैं.
डंकी एजेंट के चंगुल में फंसे दो भाई: विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामला हरियाणा के करनाल जिले से सामने आया है. करनाल के मुनक गांव के दो चचेरे भाई सन्नी और मुकेश भी उन्हीं युवाओं में से हैं जो विदेश जाकर डॉलर में कमाई कर जल्द अमीर होना चाहते थे, लेकिन वो डंकी एजेंट का शिकार हो गए. फिलहाल दोनों अपने घर वापस लौट चुके हैं. घर लौटने के बाद परिजनों और दोनों भाईयों ने राहत की सांस ली है.
विदेश में जाकर लाखों रुपये कमाने का दिया था लालच: परिजनों ने बताया कि मुनक गांव निवासी राजकुमार युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है. जुलाई 2023 में राजकुमार ने दोनों युवकों के पिता श्यामलाल को सपना दिखाया कि वो उनके दोनों बेटों को वर्क परमिट पर जर्मनी भेज देगा. जिसके बाद वो वहां 2.50 लाख रुपये प्रति महीना कमाएंगे. इस काम के लिए 14 लाख रुपये लगेंगे. दोनों बेटे और उनका पिता श्यामलाल एजेंट राजकुमार के झांसे में आ गए. श्यामलाल ने पहले बड़े बेटे को रूस और छोटे बेटे को जर्मनी भेजने का फैसला किया और 3 लाख रुपये एजेंट राजकुमार को दे दिए.
घर लौटकर मुकेश ने बताई आपबीती: मुकेश ने बताया "23 सितंबर 2023 की रात को मुझे रूस जाना था, लेकिन ख्वाजा टूर ट्रैवल के मालिक चरणजीत और अली ने बताया कि मॉस्को की फ्लाइट रद्द हो गई है, इसलिए फ्लाइट से रशिया जाना होगा. फिर रशिया की फ्लाइट रद्द होने की बात कहकर एजेंट ने मुझे थाईलैंड की टिकट दे दी. एजेंट ने कहा कि थाईलैंड से उसे मॉस्को की फ्लाइट से आगे भेजा जाएगा. जिसके बाद वर्क परमिट और वीजा दिला दिया जाएगा. 25 सितंबर को मैं थाईलैंड में पहुंच गया. यहां चरणजीत और अली ने उससे 8 लाख रुपये की डिमांड की. मुझे कहा गया कि जर्मन एंबेसी में टैक्स भरना पड़ेगा."
डंकी एजेंट के किया हवाले: मुकेश ने बताया " मुझसे ये भी कहा गया कि मैंने अगर रुपये नहीं दिए तो उसे वर्क परमिट और वीजा नहीं मिलेगा. जब पापा ने रुपये देने में असमर्थता दिखाई तो उन्होंने मुझे डंकी एजेंट के हवाले कर दिया. वो मुझे वहां से बाई फ्लाइट मास्को ले गए. इसके बाद मुझे बहुत टॉर्चर किया गया. जब उन्हें पैसे मिले तो वो मुझे पोलैंड के जंगलों से बेलारूस ले गए. बेलारूस बॉर्डर से रशियन आर्मी ने हमें हिरासत में ले लिया. उन्होंने बोला या तो रूस की आर्मी ज्वाइन कर लो या फिर दस साल जेल की सजा काटो. हमारे साथ कुछ और भी साथी थे, जिन्होंने आर्मी ज्वाइन कर ली, लेकिन हमने आर्मी ज्वाइन नहीं की. इसके बाद हमें जेल में डाल दिया गया. उसके बाद पिता ने वकील कर मेरी जमानत करवाई. उन्होंने हमें बहुत पीटा है. गर्म लकड़ी और लोहे की रॉड लगाई. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."