कानपुर: पैसे के लेनदेन में एक युवक की बेरहमी से पिटाई और उसे जलाने की कोशिश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दबंग पीड़ित को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं. साथ ही उसे जलाने की कोशिश करते हैं. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के बारे में पता चला है. उनकी तलाश की जा रही है.
जो वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, उसमें एक कमरे के अंदर कुछ युवक दिखाई दे रहे है. ये सभी पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक को जमकर पीटते हैं. युवक के बाल पकड़कर उसे तमाचे मारे जा रहे हैं. एक युवक पीड़ित से पूछ रहा है कि तुम्हें दर्द हो रहा है क्या, दर्द तो होगा ही. इसके बाद फिर से युवक की पिटाई शुरू कर दी जाती है. पीड़ित हाथ जोड़कर रोता-बिलखते हुए माफ करने की गुहार लगाता है, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजता. वे युवक की पिटाई जारी रखते हैं. इसके दबंग आग से पीड़ित को जलाने की कोशिश करते हैं.