हरिद्वार: :उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के साथ जगह-जगह बारिश होनी शुरू हो गई है. शनिवार को उत्तराखंड के सभी इलाकों में बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लोग बारिश में भीगते और बारिश का आनंद उठा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो योग गुरु बाबा रामदेव का भी सामने आया है.
इस वीडियो में बाबा रामदेव बारिश का आंनद लेते हुए नजर आ रहे हैं. गुरु बाबा रामदेव बारिश में नहाते हुए स्वस्थ और सेहतमंद रहने के टिप्स देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बाबा रामदेव बारिश में नहाते हुए अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं. साथ ही बाबा रामदेव बरसात के पानी में नहाने के फायदे भी गिना रहे हैं. बरसात के इस वीडियो में बाबा रामदेव बारिश के पानी पर चर्चा कर रहे हैं. वे बीते दिनों की गर्मी और बरसात से राहत मिलने के बात कह रहे हैं.