दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Year Ender 2024: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से लेकर वायनाड लैंड स्लाइड तक, ये हैं देश की बड़ी घटनाएं - RAM MANDIR

साल 2024 खत्म होने वाला है. इस बीच जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक के सफर में देश में बहुत कुछ घटा.

देश की बड़ी घटनाएं
देश की बड़ी घटनाएं (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2024, 7:01 AM IST

नई दिल्ली: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है, जल्द ही दुनिया नए साल में प्रवेश कर जाएगी. नया साल नई उम्मीदें लेकर आएगा तो वहीं, बीता हुआ साल बहुत सीख देकर जा रहा है. अब जबकि लोग नए साल के स्वागत के तैयारियां कर हैं, यह बिलकुल सही वक्त है जब हम थोड़ा ठहर कर देंखे कि साल 2024 हमारे लिए क्या लेकर आया था.

जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक के सफर में देश में बहुत कुछ घटा और मानवता को क्या सीख मिली. इस साल देश में सेना पर रायसी में आतंकी हमला हुआ, तो वहीं, कोलकाता रेप कांड ने देश को झंझोर कर रख दिया. इसी तरह वायनाड लैंडस्लाइड की वजह से तबाही भी मची, चलिए अब आपको देश की 10 बड़ी घटनाओं के बारे में फिर से बताते हैं.

पीएम मोदी ने राम मंदिर में की प्राण प्रतिष्ठा (ANI)

1- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी 2024 अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा हुई. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष मुहूर्त में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की. इस पल का गवाह बनने के लिए देश के कई बड़े-बड़े लोग प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे.

इसरो ने INSAT-3DS सैटेलाइट लॉन्च किया (ANI)

2- इसरो ने INSAT-3DS सैटेलाइट लॉन्च किया
इस साल फरवरी में इसरो ने देश के सबसे एडवांस मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की. इसरो ने इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड से लॉन्च किया. मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS को GSLV-F14 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया

3-एयर इंडिया क्रू मेंबर्स की हड़ताल
इस साल मई में कथित कुप्रबंधन के विरोध में एयर इंडिया एक्प्रेस के केबिन क्रू के एक वर्ग ने विरोध में बीमार पड़ने की सूचना देनी शुरू कर दी. इस कारण एयरलाइन को दो दिनों में एयरलाइन को 170 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.अपनी 85 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इससे हजारों यात्री परेशान हुए.

नीट के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन (ANI)

4- नीट विवाद
इस साल 4 जून को आए NEET (UG) 2024 के रिजल्ट को लेकर 4 जून को विवाद हो गया. इसमें कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगे. दरअसल, NTA ने इसका रिजल्ट 4 जून को जारी किया था. हालांकि NTA ने रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख पहले 14 जून घोषित की थी.

इतना ही नहीं एग्जाम में कुल 720 में 720 अंक लाने वाले परीक्षार्थियों की तादाद इस बार अचानक बढ़कर 67 तक पहुंच गई, जो चौंकाने वाला आंकड़ा है. इनमें से 8 छात्र हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र के थे.

छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस का एक्शन (ANI)

5- नेट परीक्षा रद्द
नीट परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने UGC NET जून 2024 को रद्द करने का फैसला कर लिया. परीक्षा में सामने आई अनियमितता की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई. केंद्र सरकार ने नए सिरे से परीक्षा कराने का ऐलान किया.

सरकार ने ये भी तय किया है कि परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई करेगी. यह परीक्षा 18 जून को ही हुई थी और 11 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था.

6-रियासी में सेना पर हमला
9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया, जिसमें नौ लोग मारे गए और 33 घायल हो गए. यह हमला पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोड़ी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही बस पर हुआ था.

वायनाड लैंड स्लाइड (ANI)

7- वायनाड लैंड स्लाइड
इस साल 30 जुलाई को केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते चार अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई, जिसमें चार गांव - मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बह गए. घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं. घटना में 80 ज्यादा लोगों की जान चली गई और 100 से ज्‍यादा लोग लापता हो गए.

कोलकाता रेप कांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (ANI)

8-कोलकाता रेप कांड
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था. जांच में पता चला कि डॉक्टर से रेप के बाद हत्या की गई. पुलिस ने मामले में संजय रॉय के नाम के शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

9-हाथरस में भगदड़
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई 2024 को एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 150 से लोग घायल हो गए थे. घटना में हताहत होने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे. इस घटना के बाद भोले बाबा को न्यायिक आयोग के सामने पेश किया गया था.

उत्तराखंड में खाई में गिरी बस (ANI)

10-उत्तराखंड में बस खाई में गिरी
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बस दुर्घनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बस में सवार 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हुए. बस में उसकी कैपेसिटी से ज्यादा लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की राजस्थान को सौगात, 1 लाख करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, बोले- मेरे लिए पानी 'पारस'

ABOUT THE AUTHOR

...view details