उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

VIDEO अयोध्या पहुंचा विशालकाय 1100 किलो का नगाड़ा, तीन माह बनाने में लगे, मुस्लिम कारीगरों का भी योगदान - ayodhya ram mandir

अयोध्या में 1100 किलोग्राम का विशालकाय नगाड़ा पहुंच चुका है. इसी के साथ ही प्लाईवुड पर लिखी हनुमान चालीसा भी राम मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए आ चुकी है.

े्िो
ोिे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 12:33 PM IST

अयोध्या मंदिर में लगाया गया विशालकाय नगाड़ा और हनुमान चालीसा.

अयोध्याः भगवान रामलला को संपूर्ण देश से तरह-तरह के विशेष उपहार भेंट किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को 1100 किलो का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या पहुंचा. 33 फीट के गोलाकार में ऊंचाई 6 फिट है और बजाने पर इसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई देगी. मध्य प्रदेश के रींवा जनपद से शिव बारात जन कल्याण समिति का समूह नाचते-गाते और धार्मिक जय घोष करते अयोध्या पहुंचा और रामसेवक पुरम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को नगाड़ा सौंप दिया.

समिति का दावा है कि यह नगाड़ा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. समिति मध्यप्रदेश के सचिव प्रतीक मिश्रा ने बताया कि तीन माह में तैयार हुए इस नगाड़े को बनाने में अलीगढ़, कानपुर और प्रयागराज के कारीगर शामिल थे. इसमें मुस्लिम कारीगरों ने भी योगदान दिया है जो अपने आप में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है.

शिव बारात जन कल्याण समिति, रींवा के सचिव प्रतीक मिश्रा ने बताया कि यह नगाड़ा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है. इसको हम लोग रीवा मध्य प्रदेश से लेकर आए हैं. नगाड़े के ऊपर की गोलाई 33 फीट और ऊंचाई इसकी 6 फिट है. इस नगाड़े का वजन 1100 किलोग्राम है. इस नगाड़ा को तैयार करने में लगभग तीन महीने का वक्त लगा है. इस नगाड़े के निर्माण में अलीगढ़ कानपुर और प्रयागराज के साथ रीवा मध्य प्रदेश कारीगरों ने इसको तैयार किया है. इतना ही नहीं मुस्लिम कारीगरों ने भी इसे बनाया है. इस नगाड़े को अब अयोध्या के प्रभु राम को समर्पित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष महाशिवरात्रि के दिन 5100 किलोग्राम खिचड़ी बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. तब से मन में आया था कुछ और किया जाए. नगाड़ा लेकर रीवा से अयोध्या आए हैं.

ओडिशा के भक्त ने अर्पित की प्लाईवुड पर उकेरी हनुमान चालीसा
ओडिशा के गंजम जिला से आए अरुण कुमार ने 6 फुट 9 इंच प्लाइवुड पर उकेरी गई हनुमान चालीसा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित की. उन्होंने बताया कि इसको बनाने में 3 महीने लग गए, जिसे आज राम मंदिर में इसे समर्पित किया है. राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि श्रद्धा है का सम्मान है. इन सभी भेंटों को यहां रखा जाएगा, इसके बाद इनका जहां उपयोग होगा, इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बंपर नौकरी : 10 हजार 235 पदों पर आवेदन का मौका, PET पास युवा कर सकेंगे अप्लाई

ये भी पढे़ंः स्टाम्प पेपर पर घोषणा कर देने से नहीं खत्म होता हिन्दू विवाह, हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details