दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्यों टूटा इंडिया गठबंधन, केसी त्यागी ने बताई असली वजह - जेडीयू का कांग्रेस पर हमला

JDU on INDIA alliance : आखिरकार इंडिया गठबंधन टूट गया. जेडीयू ने औपचारिक रूप से इंडिया गठबंधन से अपना संबंध तोड़ लिया और वह अब एनडीए में शामिल हैं. जेडीयू महासचिव केसी त्यागी का कहना है कि पूरी स्थिति के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

KC Tyagie, Kharge
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 2:14 PM IST

नई दिल्ली : आखिरकार नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने महागठबंधन से बाहर आने की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले के साथ ही इंडिया गठबंधन भी औपचारिक रूप से टूट गया. जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने पूरे घटनाक्रम के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है.

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया पर केसी त्यागी बिफर बड़े. केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन टूटने की असली वजह कांग्रेस का अहं और उनका रवैया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों को महत्व नहीं दे रही थी.

मीडिया से बात करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर यह तय हुआ था कि बिना किसी चेहरे के लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जरिए जानबूझकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे करवा दिया, उसी समय कांग्रेस की मंशा जाहिर हो गई थी.

त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. यहां तक कि शुरुआत में गठबंधन के सभी नेता चाहते थे कि कांग्रेस को इससे दूर रखा जाए, और गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी दलों को मिलकर गठबंधन बनाना चाहिए. जेडी यू नेता ने कहा कि ऐसे समय में नीतीश कुमार ने बड़ी पहल करते हुए कांग्रेस को इस गठबंधन में न सिर्फ एंट्री दिलाई, बल्कि खत्म होती और अछूत जैसी हो गई कांग्रेस को महत्व दिलवाया. इसके बावजूद उन्होंने नीतीश कुमार का महत्व नहीं समझा और अब वे हमारे नेता को टारगेट कर रहे हैं.

आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने जैसे ही बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दिया और इंडिया गठबंधन से हटने का ऐलान किया, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेने नीतीश कुमार की तुलना आया-राम, गया राम से की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'देश में 'आया राम-गया राम' जैसे कई लोग हैं. पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे. जब मैंने लालू जी और तेजश्वी जी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं. अगर वह रुकना चाहता तो रुक जाता लेकिन वह जाना चाहता है. इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए हमने कुछ नहीं कहा. अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा. इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव जी और तेजश्वी यादव जी ने पहले ही दे दी थी. आज वह सच हो गया.'

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने और भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी. बिलकुल साफ़ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.'

ये भी पढ़ें : नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'

Last Updated : Jan 28, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details