मुंबई : महाराष्ट्र में माहयुति को मिली प्रचंड जीत के बावजूद मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना चाहती है कि एक बार फिर से एकनाथ शिंदे को ही सीएम पद की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए.
हालांकि, जब यही सवाल केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से किया गया, तो उन्होंने साफ कर दिया है कि देवेंद्र फडणवीस को ही महाराष्ट्र का अगला सीएम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में अच्छा काम किया है, लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें केंद्र में आ जाना चाहिए और सीएम पद का मोह छोड़ देना चाहिए.
इससे पहले आज ही महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने शिंदे को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं देने को कहा है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद अभी इस रहस्य से पर्दा उठना बाकी है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.