नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ा राजनातिक दल बनकर सामने आई है. इसके बावजूद देशभर में बीजेपी से ज्यादा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की चर्चा हो रही है, क्योंकि ये दोनों एनडीए के लिए फिलहाल किंगमेकर की भूमिका में हैं. ऐसे में दोनों नेता एनडीए को समर्थन देने से इनकार कर दें तो नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने में दिक्कतें हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 9 जून को एनडीए सरकार बना सकती है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है जिन नीतीश नायडू को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है आखिर उनके पास कितनी संपत्ति और दोनों नेताओं में से कौन ज्यादा धनवान है.
करोड़ों के मालिक हैं नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 18 साल से बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज रहे हैं. मायनेता वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बिहार मुखिया नीतीश के पास 1.64 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. वेबसाइट के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास 52 हजार रुपये कैश और 48 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा हैं.
बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड डेटा के मुताबिक नीतीश कुमार के पास एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी है, जिसकी कीमत 11.32 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 14 लाख की ज्वेलरी है. इसमें दो सोने की अंगूठियां भी शामिल है.