नई दिल्ली: हरियाणा के गनौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए चुनाव से कुछ सप्ताह पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ने वाले देवेंदर कादियान शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. सोनीपत की गनौर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.
कादियान ने फेसबुक लाइव पर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया थी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में टिकटों की खरीद-फरोख्त हो रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
कौन हैं देवेंदर कादियान?
भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंदर कादियान राजनीतिज्ञ और बिजनेसमैन हैं. वे पहले भारतीय जनता पार्टी में थे, लेकिन टिकट न मिलने पर हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भगवा पार्टी छोड़ दी थी.
इसके बाद उन्होंने सोनीपत की गनौर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. राष्ट्रीय राजधानी में पहलवानों के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद देवेंदर सिंह कादियान ने WFI में उपाध्यक्ष पद संभाला था. उन्हें प्रदर्शनकारी पहलवानों का करीबी माना जाता है.