वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना नामांकन तीसरी बार वाराणसी से दाखिल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आस्था और धर्म के प्रति बहुत सजग हैं. प्रधानमंत्री ने इस बार अपने नामांकन के लिए जिन प्रस्तावकों को चुना था उन चार में से एक हैं प्रख्यात ज्योतिषाचार्य और अंकगणित के जानकारी गणेश्वर शास्त्री द्रविड़.
ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ही वह शख्स हैं जिन्होंने अयोध्या में रामलला के मंदिर के भूमि पूजन और शिला पूजन के साथ ही राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के मुहूर्त को भी निकाला था. गणेश शास्त्री द्रविड़ पीएम मोदी के नामांकन के दौरान पूरे वक्त प्रधानमंत्री के बगल में ही नजर आए.
प्रधानमंत्री ने आज दोपहर 11:55 पर अपना नामांकन दाखिल किया है. यह मुहूर्त भी गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला था. ज्योतिष और वेद वेदांग की दुनिया में वाराणसी के गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ का काफी नाम है.
जगतगुरु रामानंदाचार्य पुरस्कार से सम्मानित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ का परिवार काफी लंबे वक्त से काशी में ही निवास कर रहा है. मूल रूप से दक्षिण भारत के रहने वाले गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ रामघाट इलाके में गंगा किनारे एक संस्कृत विद्यालय में ही रहते हैं.