नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है और उनके महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के बाद कर्मचारियों के डीए और डीआर बढ़ने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिला है.
गौरतलब है कि अब केंद्रीय कर्मचारी सरकार से दूसरे भत्तों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि पिछली बार जब बढ़ोतरी की गई थी तब महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो गया था. वहीं, कई अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की गई थी.
सातवें वेतन आयोग की सिफारिश की है कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से ज्यादा हो जाए तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) समेत कुछ अन्य भत्ते भी बढ़ाए जाएं. इसके चलते सरकार के अलग-अलग विभाग ने अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की थी. इनमें HRA स्पेशल अलाउंस, एजुकेशन अलाउंस जैसे भत्ते शामिल हैं. अब सवाल है कि क्या इस बार भी HRA समेत अन्य भत्तों में भी इजाफा होगा.