दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या है डिजिटल अरेस्ट, जिसमें फोन कॉल काट नहीं पाते लोग? इससे कैसे रहें सुरक्षित? जानें - Save yourselves From Digital Arrest

Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट एक नए तरह का फ्रॉड है. इसमें पीड़ित शख्स से वीडियो कॉल के जरिए कॉन्टैक्ट किया जाता है और उसे धमकाकर या लालच देकर घंटों या फिर कई दिनों तक कैमरे के सामने बैठे रहने को कहा जाता है

क्या है डिजिटल अरेस्ट?
क्या है डिजिटल अरेस्ट? (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2024, 2:22 PM IST

नई दिल्ली:बेशक टेक्नोलॉजी अविश्वसनीय सुविधा ला दी है, लेकिन इसने साइबर क्रिमिनल्स के एक नए वर्ग को भी जन्म दिया है. यह क्रिमिनल टेक्नोलॉजी के की मदद से धोखा देते हैं और उन्हें अपना शिकार बनाते हैं. ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा 'डिजिटल अरेस्ट' भी है. इसके जरिए साइबर क्रिमिनल लोगों को निशाना बना रहे हैं.

हाल के दिनों में डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में काफी लोग असमंजस में हैं कि डिजिटल अरेस्ट क्या है और इसमें पुलिस पुलिस शख्स को हथकड़ी बांधकर थाने लेकर क्यों नहीं जाती है. अगर आप भी इस मामले को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

क्या होता है डिजिट अरेस्ट?
डिजिटल अरेस्ट एक नए तरह का फ्रॉड है. इसमें पीड़ित शख्स से वीडियो कॉल के जरिए कॉन्टैक्ट किया जाता है और उसे धमकाकर या लालच देकर घंटों या फिर कई दिनों तक कैमरे के सामने बैठे रहने को कहा जाता है. कई बार सीधा-साधा व्यक्ति क्रिमिनल की बातों में आ जाता है और डिजिटल अरेस्ट हो जाता है. इस दौरान स्कैमर उस व्यक्ति से कई तरह की पर्सनल जानकारियां हासिल कर लेते हैं और इसके जरिए उनके बैंक अकाउंट में जमा राशि को उड़ा देते हैं.

कैसे लोगों को डिजिट अरेस्ट करते हैं स्कैमर्स?
इसमें स्कैमर्स आपको घर में ही कैद करने के लिए वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड पुलिस स्टेशन की तरह बना लेते हैं, इसे देखकर पीड़ित शख्स डर जाता है और उसे लगता है कि सच में उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. ऐसे में डर की वजह से पीड़ित उनकी बातों में आ जाता है.

इस दौरान स्कैमर्स आपसे जमानत की बात करते हैं और आपको स्कैम में फंसाना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं बातचीत के दौरान फ्रॉडस्टर पीड़ित को वीडियो कॉल से हटने नहीं देता है ना किसी से कॉन्टेक्ट करने देते हैं. स्कैमर्स विक्टिम को यह कहकर डराते हैं कि उसके आधार कार्ड, सिम कार्ड, बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किसी गैरकानूनी काम के लिए हो रहा है. ये सब होने के बाद आपको डराने-धमकाने का का खेल शुरू होता है.

फोन क्यों नहीं काट पाते पीड़ित?
ऐसे में सवाल उठता है कि जब ठग पीड़ित व्यक्ति से फ्रॉड कर रहे होते हैं तो वह उनका फोन क्यों नहीं काट देता. दरअसल, ठगों का जाल ऐसा होता है कि पीड़ित व्यक्ति डर जाता है. लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स पहले उसे फोन करके बताते हैं वे फलां पुलिस स्टेशन से बोल रहे हैं और आपके नाम पर फ्रॉड चल रहा है.

इसके बाद स्कैमर्स उससे वीडियो कॉल करने की बात कहता है. वीडियो कॉल करने पर पीड़ित को पुलिस स्टेशन नजर आता है और स्कैमर्स उससे पूछताछ करने लगते हैं. इस दौरान स्कैमर्स पीड़ित से कहते हैं कि आप तब तक हमारे अधिकारियों के सामने बैठे रहेंगे जब तक कि हमारी टीम आकर आपसे पूछताछ ना कर ले. इस बीच वह पीड़ित व्यक्ति को धमकाते भी रहते हैं कि अगर आपने फोन काटा तो ये कानून का उल्लंघन माना जाएगा और आप इसके लिए गिरफ्तार हो जाएंगे.

दूसरी ओर पीड़ित शख्स सोचता है कि जब उसने कुछ किया ही नहीं है और सामने से कोई अधिकारी उसे सिर्फ कैमरे के सामने रहने को बोल रहा है तो क्या दिक्कत है. वहीं, कुछ लोग पुलिस के डर से भी कैमरे के सामने बैठे रहते हैं. यही वजह है कि लोग डिजिटल अरेस्ट का शिकार बन जाते है.

कैसे करें बचाव?
गौरतलब है कि पुलिस या कोई भी एजेंसी आपको कभी कॉल या धमकी नहीं देते हैं. इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी या पुलिस लीगल प्रोसेस के साथ कार्रवाई करती है. ऐसे में अगर आपको भी इस तरह की डराने-धमकाने वाले की कॉल आती है तो आप बिना डरे करीबी पुलिस स्टेशन जाएं और अपनी कंप्लेंट दर्ज करवाएं.

इसके अलावा आप1930 नेशनल साइबरक्राइम हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @cyberdost के जरिए भी शिकायत दर्ज की जा सकती है.

इन बातों का ध्यान रखें

  • अनजान सोर्स से मिलने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
  • किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी पर्सनल या बैंक डिटेल्स न दें.
  • पर्सनल डेटा और ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म पर मजबूत पासवर्ड लगाकर रखें.
  • कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड ना करें
  • किसी भी अन-ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से कुछ भी इंस्टाॉल करने से बचें.
  • अपने डिवाइस और सभी ऐप्स को अपडेट रखें.

यह भी पढ़ें- आधार अपडेट करवाने के बाद मिलने का है इंतजार, तो जान लें कितनी दिनों में होगी डिलीवरी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details