नई दिल्ली: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए अहम डॉक्यूमेंट है. चाहे आपको सिम कार्ड लेना हो, बैंक खाता ओपन करना हो या लोन के लिए आवेदन करना हो. यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से जारी किए जाने वाले इस कार्ड में धारक का नाम, जन्म तिथि और एड्रेस जैसी जानकारी होती है. इसका अलावा इसमें आधार धारक की फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी भी शामिल होती है.
ऐसे में इसमें मौजूद आधारकार्ड होल्डर्स की कोई भी गलत जानकारी, खासकर जन्म तिथि, गलत होने से यूजर्स को परेशानी हो सकती है. अन्य दस्तावेजों के साथ आधार में मौजूद डेट ऑफ बर्थ मेल न खाने पर आधिकारिक वेरिफिकेशन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में बड़ी बाधाएं आ सकती हैं. इसलिए अगर आधार कार्ड में कोई गलती है, तो उसे समय रहते ठीक कर लेना चाहिए.
आधार में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आपके आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि है और आप उसे ठीक करवाना चाहते हैं, तो आपको पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, शिक्षा बोर्ड या यूनिवर्सिटी जारी मार्कशीट या प्रमाण पत्र की जरूरत होगी. गौरतलब है कि UIDAI के नियमों के अनुसार आधार कार्ड पर जन्म तिथि को केवल एक बार ही ठीक किया जा सकता है.