कोलकाता:पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ ने पश्चिम बर्धमान जिले से एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच अन्य को बांग्लादेश के आतंकी संगठन से कथित संबंध रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष के छात्र को बांग्लादेश के प्रतिबंधित इस्लामी संगठन शहादत-ए-अल-हिकमा से कथित संबंध रखने के आरोप में शनिवार देर शाम उसके पानागढ़ स्थित घर से हिरासत में लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान छात्र के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एसटीएफ के अधिकारियों ने जिले के नबाबघाट इलाके से पांच और लोगों को हिरासत में लिया. एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार छात्र पश्चिम और पूर्वी बर्धमान जिलों से युवकों को आतंकी संगठन में भर्ती करने की कोशिश कर रहा था. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे.