कोलकाता: कोलकाता के दमदम के चटकल इलाके में झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आग की वजह से करीब 40 से 50 घर जल गए हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
बताया जाता है कि झुग्गियों में आग लगने की जानकारी मिलते ही पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस, दमदम से टीएमसी उम्मीदवार सौगत रॉय और सीपीएम उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे. इस संबंध में एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि सड़क सकरी होने की वजह से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के कई उपाय किए हैं.