दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पानी सप्लाई न आने पर गुस्सा : पंचायत कार्यालय में स्नान कर जताया विरोध - UNIQUE PROTEST IN KOLLAM

UNIQUE PROTEST IN KOLLAM : केरल में पीने के पानी की सप्लाई बाधित होने से लोगों में गुस्सा है. कोल्लम में पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि विपक्षी सदस्यों के वार्डों में जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है. कल्याण स्थायी समिति के अध्यक्ष ने पंचायत कार्यालय में स्नान कर विरोध जताया है.

UNIQUE PROTEST IN KOLLAM
पंचायत कार्यालय में स्नान कर जताया विरोध

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:45 PM IST

देखिए वीडियो

कोल्लम:केरल के कोल्लम जिले के विलाक्कुडी ग्राम पंचायत कार्यालय में अलग ढंग का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. दरअसल आरोप है कि विपक्षी सदस्यों के पंचायत वार्डों में जानबूझकर पीने का पानी बाधित किया जा रहा है. इसकी शिकायत करते हुए कल्याण स्थायी समिति के अध्यक्ष ने विलाक्कुडी में पंचायत कार्यालय में ही स्नान किया.

पेपर मिल वार्ड के सदस्य और कोल्लम जिले के वलाकुडी ग्राम पंचायत की कल्याण मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष शिबुद्दीन विलाक्कुडी ने ग्राम पंचायत कार्यालय में आकर विरोध प्रदर्शन किया.

पंचायत के कुछ वार्डों में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत थी. जिस पर शिबुद्दीन के नेतृत्व में पंचायत के विपक्षी यूडीएफ सदस्यों ने पेयजल आपूर्ति में अनियमितता के आरोप लगाए.

शिकायत में कहा गया है कि यूडीएफ सदस्यों के वार्डों में जानबूझकर पेयजल आपूर्ति बाधित की जा रही है. शिबुद्दीन के वार्ड में, जहां कांजीरामला जैसा ऊंचा इलाका है, लोग पीने के पानी के बिना कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं. कई बार पंचायत सचिव से शिकायत करने के बाद शिबुद्दीन ने अपने वार्ड के लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अन्य पंचायत सदस्य शाहुल कुन्नीकोड, आशा बीजू, एस. लतिका भी विरोध के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए वहां मौजूद थे.

विलक्कुडी ग्राम पंचायत पर यूडीएफ का शासन था. इसके अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद यूडीएफ के 2 सदस्य एलडीएफ में शामिल हो गए. अब 2 यूडीएफ वार्ड सदस्यों के समर्थन से एलडीएफ पंचायत पर शासन कर रहा है.

शिकायत है कि प्रबंध समिति सदस्यों के वार्डों में पेयजल समेत कई काम में बाधा डाल रही है. जन प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक में बोरवेल प्रबंधन के लिए एआई तकनीक का उपयोग

Last Updated : Apr 2, 2024, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details