दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौसम ले रहा करवट, विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश की संभावना

Weather Update Today 15 Nov 2024: मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम बदल रहा है. पारा नीचे की ओर जा रहा है.

WEATHER UPDATE TODAY 15 NOV 2024
विभाग ने जारी किया अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 6 hours ago

हैदराबाद: देश का मौसम अब करवट लेने लगा है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में तापमान गिरता जा रहा है. धूप की तेजी कम होती जा रही है और कोहरा बढ़ता जा रहा है. इसके साथ-साथ दृश्यता भी कम हो रही है. आने वाले दिनों में अब सर्दी अपने रंग दिखाना शुरू कर देगी.

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का यह आलम है कि लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. घना कोहरा भी इसमें साथ दे रहा है. मैदानी भागों में भी विजिबिलिटी कम होती जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में बारिश का जोर जारी रहेगा. दिल्ली- एनसीआर में एयर क्ववालिटी इंडेक्स अभी भी खतरा बना हुआ है. यहां का मैक्सिमम और मिनिमम टेम्परेचर में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

विभाग ने पूरे देश के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, सिक्किम और झारखंड के लिए येलो ऑरेंज जारी किया गया है.

आईएमडी ने बताया कि उत्तरी पश्चिमी भाग में पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से तापमान गिर रहा है. आने वाले दिनों में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है. इसका साफ असर मैदानी भागों में पड़ रहा है. पंजाब, पठानकोट, अमृतसर समेत कई जिलों में इस मौसम का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

वहीं, बात दक्षिण भारत की करें तो यहां अभी बारिश से राहत मिलते नहीं दिख रही है. आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है. कर्नाटक, लक्षद्वीप और तेलंगाना में मौसम विभाग ने बारिश की आशंका व्यक्त की है.

पढ़ें:मौसम विभाग का अलर्ट, छाएगा घना कोहरा, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details