हैदराबाद: देश का मौसम अब करवट लेने लगा है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में तापमान गिरता जा रहा है. धूप की तेजी कम होती जा रही है और कोहरा बढ़ता जा रहा है. इसके साथ-साथ दृश्यता भी कम हो रही है. आने वाले दिनों में अब सर्दी अपने रंग दिखाना शुरू कर देगी.
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का यह आलम है कि लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. घना कोहरा भी इसमें साथ दे रहा है. मैदानी भागों में भी विजिबिलिटी कम होती जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में बारिश का जोर जारी रहेगा. दिल्ली- एनसीआर में एयर क्ववालिटी इंडेक्स अभी भी खतरा बना हुआ है. यहां का मैक्सिमम और मिनिमम टेम्परेचर में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
विभाग ने पूरे देश के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, सिक्किम और झारखंड के लिए येलो ऑरेंज जारी किया गया है.