हैदराबाद : ये है बुधवार, 28 फरवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक अनिश्चिंतता जारी. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों ने बागी रूख अपनाया. मुख्यमंत्री ने कहा- विवादों को सुलझाएंगे. बजट पेश करने के बाद विधानसभा स्थगित.
- प. बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख की मुश्किलें बढ़ीं, HC ने कहा- बंगाल पुलिस के अलावा CBI-ED भी उन्हें कर सकती है गिरफ्तार. स्थानीय महिलाओं ने उन पर प्रताड़ना के लगाए हैं आरोप.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के सत्ताधारी दल डीएमके पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार के कामों को भी गिनाया, साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई का नोटिस, खनन मामले में उन्हें गवाह के तौर पर समन किया गया है. 30 जून 2017 को सीबीआई ने इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज कराई थी.
- लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत चार आरोपियों को नियमित जमानत मिली.
- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी संथन ने चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल (आरजीजीएच) में अंतिम सांस ली. उन्हें साजा माफी के बाद जेल से रिहा कर दिया गया था.
- भारत और जर्मनी के बीच रक्षा सहयोग में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के मकसद से हुई बैठक. इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सैन्य अभ्यास को लेकर बनी सहमति
- भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टेस्ट में केएल राहुल का खेलना मुश्किल है.
- शेयर बाजार की तेजी थमी, भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 830 अंक नीचे.
- बड़ा ही मजेदार है 'तेरा क्या होगा लवली' का ट्रेलर, रणदीप हुड्डा-इलियाना डिक्रूज की जोड़ी ने जीता फैंस का दिल.